मैं आलिम नहीं , मै जमाल नहीं ,
मै ग़ालिब नहीं , मै इकबाल नहीं,
हाँ बेशक मै जवाब नहीं रखता,
लेकिन मालूम है कि मै सवाल नहीं |
मैं हराम नहीं, मैं हलाल नहीं,
मैं मुफलिस नहीं, साहिब-ए-माल नहीं,
यूं तो ख्वाब बोहत जी चूका हूँ मैं,
लेकिन इल्म है कि मैं ख्याल नहीं |
मै दरिया नहीं, मैं दीवार नहीं,
मैं कश्ती नहीं, मैं सवार नहीं,
हाँ मौजों में बहता रहा हूँ मैं,
मै अज़हर नहीं ,मै खुशहाल नहीं |
आलिम-learned , जमाल-beauty , मुफलिस-poor , साहिब-ए-माल-rich , दरिया - river , मौज-water waves
Wednesday, August 25, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment