वो हवा जो ताज़ा नमी लिए बहती थी
आज वो मातम के आँसू बन गये
वो परिंदे जो मोहब्बत के नग्मे गाते थे
आज ज़माने के मजरूह बन गये
क्यूँ
क्यूंकी कुछ गुलशन थे
जो लाशों का बाज़ार बन गये
और फ़ूल जल के घूबार बन गये
वो आँसू जो बहे तो सही मगर
आँखें ना नम कर सकीं
वो चोटें जो लगी तो सही मगर
तड़पन ना कम कर सकीं
क्यूँ
क्यूंकी कुछ चेहरे थे
जो खो गये किसी बवंडर में
और घुल गये लहू के समंदर में
Tuesday, March 23, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment